Superstar Stocks: 2022 में ये PUS स्‍टॉक दिखाएगा दम, शानदार रिटर्न के लिए पोर्टफोलियो में करें शामिल; चेक करें टारगेट प्राइस

Superstar Stocks for 2022: Enoch वेंचर्स के एमडी एंड सीईओ विजय चोपड़ा ने NMDC को 2022 के लिए सुपरस्‍टार स्‍टॉक बताते हुए निवेश की सलाह दी है. उनका कहना है कि कंपनी के फंडामेंटल मजबूत है. अर्निंग बेहतर है.

https://www.zeebiz.com/hindi/stock-markets/superstar-stocks-for-2022-enoch-ventures-vijay-chopra-gives-buy-rating-on-pus-stock-ndmc-for-next-one-year-check-tp-67892

Superstar Stocks for 2022: साल 2022 में अपने पोर्टफोलियो के लिए अगर किसी दमदार शेयर की तलाश में है, तो महारत्‍न कंपनी NMDC बेहतर पिक हो सकती है. देश की सबसे बड़ी आयरन ओर प्रोड्यूशर कंपनी का वैल्‍युएशन आकर्षक है. Enoch वेंचर्स के एमडी एंड सीईओ विजय चोपड़ा ने NMDC को 2022 के लिए सुपरस्‍टार स्‍टॉक बताते हुए निवेश की सलाह दी है. चोपड़ा ने स्‍टॉक्‍स पर 200 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि कंपनी के फंडामेंटल मजबूत है. अर्निंग बेहतर है.

NMDC पर क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट 

विजय चोपड़ा का कहना है कि भारत की सबसे बड़ी आयरन ओर कंपनी है. यह एक महारात्‍न कंपनी है. भारत सरकार की कंपनी है. इसके फंडामेंटल की बात करें, तो प्राइस टू अर्निंग करीब 4 का है. रिटर्न ऑन कैपिटल इप्‍लॉयलड करीब 30 फीसदी और रिटर्न ऑन इक्विटी करीब 22 फीसदी है. इसका डिविडेंड यील्‍ड अभी हाल-फिलहाल में करीब 9 रुपये का दिया है. इसका फाइलन डिविडेंड 9-10 रु का होगा. क्‍योंकि अभी यह इंटरिम डिविडेंड है. 9-10 फीसदी का डिविडेंड यील्‍ड बहुत अच्‍छा है. यह एफडी से करीब डबल है.

चोपड़ा का कहना है कि एनएमडीसी सरकारी कंपनी है. एक मजबूत कंपनी है. इसकी अर्निंग मजबूत है. आने वाले 6-12 महीने में कमोडिटी का डिमांड खासकर आयरन ओर की बढ़नी चाहिए. चीन से भी डिमांड बढ़नी चाहिए. ऐसे में इस शेयर में 200 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह है. शेयर पर ‘बाय’ रेटिंग अगले एक साल के लिए है.

NMDC: 2021 में 20% से ज्‍यादा तेजी 

NMDC का 2021 में अब तक का रिटर्न चार्ट देखें तो आज की तारीख तक करीब 20 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी है. साल के दौरान स्‍टॉक ने 213 रुपये का टॉप लेवल भी टच किया. 14 दिसंबर 2021 को ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर का भाव 140 रुपये के आसपास रहा. इस तरह, करंट प्राइस से निवेशकों को करीब 43 फीसदी का रिटर्न 2022 में मिल सकता है.

 



Leave a Reply